शिमला: प्रदेश के नवनियुक्त गर्वनर वंडारू दत्तात्रेय मंगलवार दोपहर बाद गणेश पूजा करने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिमला रवाना हो गए हैं. वो आज शाम तक शिमला पहुंचेंगे.
आज शाम शिमला पहुंचेंगे हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल दत्तात्रेय, कल लेंगे शपथ - हिमाचल के 27वें राज्यपाल
नवनियुक्त गर्वनर बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को हिमाचल के 27वें राज्यपाल के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस वी सुब्रमण्यन उन्हें कल हिमाचल राजभवन में शपथ दिलाएंगे.
हिमाचल राजभवन के अधिकारियों ने दत्तात्रेय से हैदराबाद में मुलाकात कर उनको शॉल भेंट किया. दत्तात्रेय बुधवार को राजभवन में हिमाचल के 27वें राज्यपाल के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल के चीफ जस्टिस वी सुब्रमण्यन उन्हें शपथ दिलाएंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.दत्तात्रेय बुधवार सुबह हिमाचल राजभवन में साढ़े 10 बजे गोपनीयता की शपथ लेंगे.