शिमला: बंडारू दत्तात्रेय को पांच सितंबर को शपथ लेनी थी लेकिन उनके शपथ समरोह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब दत्तात्रेय बुधवार यानि 11 सितंबर को राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. इसके लिए दत्तात्रेय मंगलवार को शिमला पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार बंडारू दत्तात्रेय तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन के 9 सितंबर को तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे.
बंडारू दत्तात्रेय के राजनीतिक सफर पर एक नजर
बंडारू दत्तात्रेय बीजेपी की संयुक्त आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष थे. वे सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 वीं, 12 वीं, 13वीं लोकसभा (1 991-2004) और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के केंद्रीय मंत्री के लिए संसद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था. बंडारू दत्तात्रेय का जन्म 26 फरवरी, 1947 को हैदराबाद में हुआ था. आमतौर पर उन्हें दत्तन्ना कहा जाता था. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद आंध्र प्रदेश से बीएससी की डिग्री ले रखी है.
वहीं, हिमाचल के निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र को 6 सितम्बर को विदाई पार्टी दी जाएगी. इसमें प्रदेश के सभी आला अधिकारियों और शीर्ष नेतृत्व के शामिल रहने की संभावना है. इसके बाद कलराज मिश्र 7 सितंबर को जयपुर के लिए रवाना होंगे और 9 सितंबर को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिक्षण संस्थान के प्रमुखों के साथ की बैठक