हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 'सजा नहीं, बचाव है क्वारंटाइन' पुस्तिका का किया विमोचन - himachal pradesh news

इस पुस्तक का लेखन डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि इस पुस्तक में दी गई जानकारी का मुख्य स्रोत विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न दिशा निर्देश हैं.

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 'सजा नहीं, बचाव है क्वारंटाइन' पुस्तिका का किया विमोचन

By

Published : May 6, 2020, 6:46 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 'सजा नहीं, बचाव है क्वारंटाइन' पुस्तिका का विमोचन किया. यह पुस्तक भारत ज्ञान विज्ञान समिति की हिमाचल इकाई द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत तैयार की गई है.

इस पुस्तक का लेखन डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि इस पुस्तक में दी गई जानकारी का मुख्य स्रोत विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न दिशा निर्देश हैं.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 'सजा नहीं, बचाव है क्वारंटाइन' पुस्तिका का किया विमोचन

डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि इसमें संक्रमण के फैलाव, प्रभाव व होम क्वारंटाइन के दौरान व्यक्ति, उसके परिवार, पड़ोसी व पंचायतों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया व सावधानियों को समझाया गया है. इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस पुस्तक में क्वारंटाइन को लेकर विस्तृत और साधारण तरीके से समझाया गया है.

सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार किया जाएगा, लेकिन ग्रामीण स्तर तक विशेषकर पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तक भी इसे उपलब्ध करवाया जाना चाहिए. इसके लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-दुकानें तो खुलीं लेकिन नहीं पहुंच रहे खरीददार, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां

ABOUT THE AUTHOR

...view details