शिमला:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में राजनीतिक दलों को भीड़ न जुटाने की सलाह दी है. राज्यापाल ने राजनेताओं को संयम बरतने की सीख दी है और कहा है कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ नहीं जुटाई जानी चाहिए.
हिमाचल के राज्यपाल के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बंडारू दत्तात्रेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना से जुड़े सुरक्षा नियमों का सभी को पालन करना चाहिए. जब आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए कहा जा रहा है तो राजनेताओं को भी उदाहरण स्थापित करना चाहिए.
कोरोना काल में बीजेपी व कांग्रेस, दोनों ही दलों ने कुछ ऐसे कार्यक्रम किए, जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी. मीडिया से बातचीत में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना संकट से हिमाचल सरकार बेहतर तरीके से निपट रही है. देश में शेष विश्व के मुकाबले और हिमाचल में अन्य राज्यों की अपेक्षा कोरोना महामारी से मोर्टेलिटी रेट यानी मृत्यु दर कम है.
राज्यपाल ने आम जनता से भी सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की. राज्यपाल से इसी से जुड़ा सवाल पूछा गया था कि आम जनता से अपील की जा रही है, लेकिन राजनीतिक दल ऐसे नियम खुद पर लागू क्यों नहीं कर रहे. इस पर राज्यपाल ने भाजपा व कांग्रेस, दोनों दलों को संयम रखने और भीड़ न जुटाने की सलाह दी. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल एक शांत और सुंदर प्रदेश है.
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल के युवाओं को नशे से बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और जनजातीय इलाकों का कल्याण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है. 1 साल के कार्यकाल में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के बीच पुल की तरह काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें हिमाचल में प्राकृतिक खेती पर काम करने के लिए कहा था.