शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बाहरी लोगों को अब एचपीयू कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सिर्फ एचपीयू के कर्मचारी और शिक्षकों को ही अपनी ड्यूटी पर आने के लिए विश्वविद्यालय के कैंपस और कार्यालयों में प्रवेश मिलेगा.
प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं. आदेश कोविड-19 के परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किए हैं. एचपीयू के साथ लगते ही बालूगंज में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है, जिसके चलते प्रशासन की ओर से बालूगंज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहां से गाड़ियों के प्रवेश के साथ ही पैदल चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
एचपीयू कैंपस और बालूगंज के बीच में कुछ ही मीलों का फासला है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर सतर्कता बरती है और प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय ने इस बात को लेकर पूरी तरह से ध्यान रखा है कि विश्वविद्यालय में परीक्षाओं और प्रवेश से जुड़ी जानकारी और कार्यों के लिए आने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो.