रामपुर:कोरोना से बचाव के लिए कई लोग जुगाड़ कर रहे हैं. रामपुर बुशहर में भी एक ऑटो चालक ने ऑटो में सवारियों को सेनिटाइज करने का इंतजाम किया, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके.
ऑटो चालक बलविंद्र शर्मा ने बहुत ही कम पैसो में ऐसी तकनीक तैयार की है, जिसमें सवारी ऑटो में बैठते ही सेनिटाइज हो जाएगी. सवारी के ऑटो में बैठते ही लाल बत्ती जलेगी और फब्बारे से सेनिटाइजर निकलेगा. सेनिटाइजर बंद होते ही हरी बत्ती जलेगी.
ऑटो चालक बलविंद्र शर्मा का कहना है की यह तकनीक सभी ऑटो चालाक इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑटो में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, जिसे कम करने के लिए उन्होंने ये उपाय खोजा. अब लोग सुरक्षित समझ कर उनके ऑटो में बैठना ज्यादा पसंद करते है.
आटो चालक बलविंद्र शर्मा ने परिवहन निगम की बसों में भी इसी तरह की व्यवस्था करने की मांग की है. उन का कहना है की इस में कोई ज्यादा खर्च नहीं होगा. इस तकनीक से बस के दरवाजे खुलते ही सवारी को सेनिटाइज किया जा सकता है.
वहीं, यात्री राहुल खन्ना ने बताया कि एक ऑटो चालक ने ऑटो में हर सवारी को सेनिटाइज की व्यवस्था की है. इस प्रयास से कोरोना का खतरा बहुत हद तक कम किया जा सकता है. एहतियात के तौर पर यह एक बेहतरीन कदम है. इस में बैठते हुए बेहतरीन महसूस कर रहे हैं.
यात्री रजनीश गुप्ता ने बताया कि वे इस ऑटो में बैठने पर खुशी हुई. इस में ऑटोमेटिक सेनिटाइजर है, जिससे हम अपने आप को सेनिटाइज कर सकते हैं. उन्होंने सभी ऑटो को इसी तरह सेनिटाइजर की व्यवस्था से जोड़ने की मांग की है, ताकि सवारियां बेझिझक होकर यात्रा कर सकें और कोरोना संक्रमण का खतरा भी ना हो.
ये भी पढ़ें:लोगों के मन से निकला कोरोना का डर, गले में टंग रहे मास्क