शिमलाःनेपाल के पुमोरी शिखर पर फतेह करने वाली बलजीत कौर ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बलजीत कौर को बधाई दी. इस दौरान बलजीत कौर ने इस शिखर के अपने अनुभव भी साझा किए. विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें इस शिखर पर फतेह करने और उनके जज्बे की सराहना की. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शाल व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया. उन्होंने उन्हें भरोसा दिया कि उनके इस साहस के लिए प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश करेंगे.
बात दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन की बेटी बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट समूह की पुमोरी चोटी पर फतेह हासिल की है. बलजीत और उनकी साथी पर्वतारोही राजस्थान की गुणबाला शर्मा 7161 मीटर ऊंची चोटी पुमोरी पर विजय हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.