हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुमोरी शिखर फतेह करने वाली बलजीत कौर ने की विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात, साझा किया अनुभव - Shimla latest news

नेपाल के पुमोरी शिखर पर फतेह करने वाली बलजीत कौर ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बलजीत कौर को बधाई दी. इस दौरान बलजीत कौर ने इस शिखर के अपने अनुभव भी साझा किए. विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें इस शिखर पर फतेह करने और उनके जज्बे की सराहना की.

Solan's daughter Baljit Kaur meets Congress MLA Vikramaditya Singh in shimla
Solan's daughter Baljit Kaur meets Congress MLA Vikramaditya Singh in shimla

By

Published : Jun 8, 2021, 10:20 PM IST

शिमलाःनेपाल के पुमोरी शिखर पर फतेह करने वाली बलजीत कौर ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बलजीत कौर को बधाई दी. इस दौरान बलजीत कौर ने इस शिखर के अपने अनुभव भी साझा किए. विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें इस शिखर पर फतेह करने और उनके जज्बे की सराहना की. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शाल व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया. उन्होंने उन्हें भरोसा दिया कि उनके इस साहस के लिए प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश करेंगे.

बात दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन की बेटी बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट समूह की पुमोरी चोटी पर फतेह हासिल की है. बलजीत और उनकी साथी पर्वतारोही राजस्थान की गुणबाला शर्मा 7161 मीटर ऊंची चोटी पुमोरी पर विजय हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

पुमोरी चोटी पर विजय हासिल करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

पुमोरी चोटी एवरेस्ट पर्वत श्रृंखला की कठिन चोटी है. सोलन की बलजीत ने इस पर विजय हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला होने का गौरव हासिल किया है. इससे पहले 10 मई को दो भारतीय पुरुषों कुल्लू के हेमराज और स्तेंजिन नोरबो ने भी पहले भारतीय युगल के रूप में पुमोरी को फतह किया था. पुमोरी एवरेस्ट समूह की कठिन चोटियों में से है. इसे एवरेस्ट की छोटी बहन कहा जाता है, जो समुद्र तल से 7,161 मीटर ऊंचाई पर है.

ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details