शिमलाःकोरोना संकट के चलते गुरुद्वारा साहिब में बैशाखी पर इस बार कोई रौनक नजर नहीं आई. हर साल गुरुद्वारा साहिब ओल्ड बस स्टैंड में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था और शब्द कीर्तन का आयोजन किया जाता था. वहीं इस बार कोरोनी की वजह से गुरु सिंह सभा ने बैसाखी का पर्व नहीं मनाया. 9 बजे गुरुद्वारा साहिब में मात्र भोग लगाया गया और किसी भी तरह का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया.
कोरोना की वजह से सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे बंद कर दिए गए हैं. यही वजह भी रही कि आज बैसाखी के दिन पर भी सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में एकत्र नहीं हुए. गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार गुरुद्वारे में बैसाखी का पर्व नहीं मनाया गया. प्रधानमंत्री के आदेशों के अनुसार हमने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया है.
अकाल तख्त साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी ने भी हिदायत थी कि बैसाखी का पर्व नहीं मनाया जाएगा. इसी को लेकर एक हफ्ता पहले ही सभी संगत को लिखित में यह सूचना दे दी गई थी कि बैसाखी का पर्व अपने-अपने घरों पर ही मनाएं. घर पर ही पाठ करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें.