शिमलाः इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में शनिवार को 33वीं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचेतक और संयोजक जनमंच नरेन्द्र बरागटा द्वारा की गई.
नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सरस्वती नगर (हाटकोटी) में 13.50 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया, जिसका निर्माण लगभग एक वर्ष में पूरा किया जाएगा.
इंदिरा गांधी खेल परिसर में अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई शुरू. बरागटा ने कहा कि इस सिंथेटिक ट्रैक में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए हर प्रकार की खेलकूद सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इस अवसर पर नरेन्द्र बरागटा ने युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रचलन को रोकने के लिए जिला बैडमिंटन समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों को नशे से दूर रहने का एक अच्छा प्रयास है व इससे बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास हो रहा है.
नरेन्द्र बरागटा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10 जिलों से 120 बच्चों तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर नरेन्द्र बरागटा ने खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य बैंडमिंटन समिति को 31 हजार रुपये व जिला शिमला बैंडमिंटन समिति को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की. इस मौके पर बैंडमिंटन के क्षेत्र में प्रदेश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.