हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया पर लोग बाजारों में नहीं कर रहे खरीदारी, शिमला के ज्वेलर्स ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग

अक्षय तृतीया के शुभ पर्व पर जहां बाजारों में खूब रौनक लगी होती थी और इस शुभ दिन पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं कोरोना की वजह से आज बाजार बिल्कुल सुनसान नजर आ रहे हैं. शिमला को कोई भी खरीदारी के लिए बाजारों में नहीं आया.

lockdown during akshaya tritiya
अक्षय तृतीया पर लोग बाजारों में नहीं कर रहे खरीदारी

By

Published : Apr 26, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 10:42 AM IST

शिमला: अक्षय तृतीया के शुभ पर्व पर जहां बाजारों में खूब रौनक लगी होती थी और इस शुभ दिन पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं कोरोना की वजह से आज बाजार बिल्कुल सुनसान नजर आ रहे हैं. शिमला को कोई भी खरीदारी के लिए बाजारों में नहीं आया. हर साल अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर महिलाएं सोने और चांदी की जमकर खरीदारी करती थी, लेकिन इस बार महिलाएं यह खरीदारी नहीं कर पा रही हैं.

राजधानी शिमला के ज्वेलर्स ने इस दिन की महत्ता को देखते हुए आभूषणों को लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. शिमला के सभी ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन खास बनाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रखी है. जिससे कि लोग आसानी से इस दिन पर खरीदारी कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला ज्वेलर्सएसोसिएशन के सचिव अतुल टांगरी ने बताया कि आज के दिन सोने और चांदी को खरीदने का बेहद ही शुभ मुहूर्त होता है. इस दिन खरीदे गए आभूषण चार गुना लाभ देते हैं, लेकिन अब जब दुकानें बंद हैं तो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग का सहारा लिया जा रहा है.

मान्यता है कि इस दिन सोना, चांदी या साधारण सा दिखने वाला चम्मच खरीदने पर भी मनुष्य को समृद्धि प्राप्त होती है. अक्षय का मतलब होता है, जो कभी खत्म नहीं होता वहीं तृतीया का अर्थ तीन होता है. हिंदू पंचाग के अनुसार वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही अक्षय तृतीया कहा जाता है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details