शिमला: अक्षय तृतीया के शुभ पर्व पर जहां बाजारों में खूब रौनक लगी होती थी और इस शुभ दिन पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं कोरोना की वजह से आज बाजार बिल्कुल सुनसान नजर आ रहे हैं. शिमला को कोई भी खरीदारी के लिए बाजारों में नहीं आया. हर साल अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर महिलाएं सोने और चांदी की जमकर खरीदारी करती थी, लेकिन इस बार महिलाएं यह खरीदारी नहीं कर पा रही हैं.
राजधानी शिमला के ज्वेलर्स ने इस दिन की महत्ता को देखते हुए आभूषणों को लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. शिमला के सभी ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन खास बनाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रखी है. जिससे कि लोग आसानी से इस दिन पर खरीदारी कर सकें.