शिमला/कोटखाई: प्रदेश सरकार हर साल सड़कों के रख-रखाव के लिए करोड़ों के बजट का प्रवधान करती है, जिससे सड़कों की मरम्मत सही रूप से हो पाए, लेकिन इन सड़कों के रख रखाव का तरीका जिस तरह से किया जाता है उस पर कई बार सवालिया निशान उठ जाते हैं.
इन दिनों कोटखाई के साथ लगते गुम्मा बाघी सड़क पर पेच लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इस बीच जब सड़क पर की जा रही टारिंग को देखा तो वो हाथ से ही उखड़ रही थी, जिस काम को पूरा कर कर्मचारी आगे बढ़ रहे थे. उस जगह पर रेत बिछा दी गई थी.
सड़क के इस काम को लेकर ठेकेदारों से बात की गई तो उन्होंने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ दिया कि रोलर खराब होने की वजह से अभी काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसे ही रोलर ठीक होकर आएगा तो तारकोल पर रोलर को चलाया जाएगा.
बता दें कि सेब सीजन को लेकर सरकार सड़कों को दुरुस्त करने की बात कर रही है पर जिस तरह से ये पेच वर्क किए जा रहे हैं जो हाथ से उखड़ रही है ऐसे में इन पर भारी वाहन और सेब से लदे ट्रक कैसे गुजर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर CM जयराम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, 'वीर सपूत' का दिया दर्जा