हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 से 30 सितम्बर तक होगा आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन, शिमला में होगी रैली - vipin parmar on Ayushman scheme

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में 15 से 30 सितम्बर 2019 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसमें आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

Ayushman fortnight

By

Published : Sep 13, 2019, 10:03 PM IST

शिमला: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 सितम्बर 2019 को 11 बजे एक रैली आयोजित की जाएगी. ये रैली मॉल रोड लिफ्ट से स्कैंडल प्वांइट होते हुए ऐतिहासिक रिज मैदान पर संपन्न होगी. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने दी है.

मंत्री विपिन परमार ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 22 लाख पात्र लोगों को 7.75 लाख रुपये के गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं. 30 हजार 491 से अधिक लाभार्थियों ने 30.69 करोड़ के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है. वर्तमान में प्रदेश में 199 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं. इनमें से 52 निजी अस्पताल हैं. लाभार्थी पूरे भारत के दूसरे राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं.

मंत्री विपिन परमार ने बताया कि जो परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं उन परिवारों के लिए राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है. प्रदेश में यह योजना 1 जनवरी 2019 को शुरू की गई थी. इसके अंतर्गत 6.42 लाख परिवार पंजीकृत हैं. इस योजना के तहत 36 हजार 581 लाभार्थियों ने 37.09 करोड़ रुपये से अधिक निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त की है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में 15 से 30 सितम्बर 2019 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसमें आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडा फोड़, पुलिस ने 2 लड़कियों का किया रेस्क्यू, दलाल गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details