शिमला: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 सितम्बर 2019 को 11 बजे एक रैली आयोजित की जाएगी. ये रैली मॉल रोड लिफ्ट से स्कैंडल प्वांइट होते हुए ऐतिहासिक रिज मैदान पर संपन्न होगी. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने दी है.
मंत्री विपिन परमार ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 22 लाख पात्र लोगों को 7.75 लाख रुपये के गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं. 30 हजार 491 से अधिक लाभार्थियों ने 30.69 करोड़ के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है. वर्तमान में प्रदेश में 199 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं. इनमें से 52 निजी अस्पताल हैं. लाभार्थी पूरे भारत के दूसरे राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं.