हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों के लिए खुली OPD, टेस्ट करवाने के लिए आधुनिक मशीन स्थापित - Ayurvedic Department Rampur

आयुर्वेदिक विभाग रामपुर के अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ओपीडी में अब मरीजों का आना शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी डॉक्टर्स को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि सभी डॉक्टर अपने मरीजों का इलाज अस्पताल में मौजूद आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा करेंगे.

आयुर्वेदिक अस्पताल
आयुर्वेदिक अस्पताल

By

Published : May 16, 2020, 11:36 AM IST

रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने भी कर्फ्यू लगाया है. हालांकि कर्फ्यू में ढील दी गई है. मरीजों को ज्यादा परेशानी ना हओ इसके लिए भी सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में शिमला जिला के रामपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी मरीजों के लिए खोल दी गई है. यहां पर अब मरीजों का आना शुरू हो गया है, हालांकि कर्फ्यू लगने के कारण लोगों को इलाज के लिए अस्पताल आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आयुर्वेदिक विभाग रामपुर के अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ओपीडी में अब मरीजों का आना शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी डॉक्टर्स को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि सभी डॉक्टर अपने मरीजों का इलाज अस्पताल में मौजूद आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा करेंगे.

वीडियो.

डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक कि उनके पास सभी दवाइयां उपलब्ध है, अगर फिर भी कमी आती है तो और दवाइयां मंगवाई जाएगी. डॉ. दिनेश ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा देना उनका काम है, ताकि गरीबों व ग्रामीण लोगों को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े.

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आयुर्वेदिक भवन के लिए सरकार द्वारा लिफ्ट लगाने का प्रावधान भी किया गया है जिसके लिए सरकार ने 30 लाख रुपये की राशि मंजूर करवा दी हैं. लॉकडाउन के कारण यह कार्य अधर में लटक गया है, लेकिन अब इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details