रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने भी कर्फ्यू लगाया है. हालांकि कर्फ्यू में ढील दी गई है. मरीजों को ज्यादा परेशानी ना हओ इसके लिए भी सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में शिमला जिला के रामपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी मरीजों के लिए खोल दी गई है. यहां पर अब मरीजों का आना शुरू हो गया है, हालांकि कर्फ्यू लगने के कारण लोगों को इलाज के लिए अस्पताल आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आयुर्वेदिक विभाग रामपुर के अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ओपीडी में अब मरीजों का आना शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी डॉक्टर्स को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि सभी डॉक्टर अपने मरीजों का इलाज अस्पताल में मौजूद आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा करेंगे.