हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग', अब आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला व तेंजिन हॉस्पिटल बनेगा कोविड केयर सेंटर - कोविड केयर अस्पताल

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. साथ ही अब तेंजिन अस्पताल को भी कोविड केयर अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन से बातचीत की जा रही है.

Ayurvedic Hospital Chota Shimla
आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला

By

Published : Apr 25, 2021, 7:15 PM IST

शिमला:जिला शिमला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला में हर रोज कोरना के करीब 200 मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है.

आयुर्वेदिक अस्पताल में भी भर्ती होंगे कोरोना मरीज

गौर रहे कि आईजीएमसी और रिपन अस्पताल में भी कोरोना के ज्यादातर मरीज भर्ती हैं. अब कोरोना मरीजों को रखने के लिए कोई परेशानी न आए इसके लिए अब आयुर्वेदिक अस्पताल को भी खाली करवा दिया जाएगा. यहां कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा. सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही हर अस्पताल में भी सरकार ने बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.

रिपन में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

अब जल्द ही प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में भी 100 बिस्तरों की संख्या कोविड मरीजों के लिए बढ़ाई जाएगी. यहां हर जिला से कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. हालांकि, हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है, जिससे की मरीजों को गंभीर स्थिति में भी परेशानी न आए और ऑक्सीजन भी मिले. साथ ही रिपन अस्पताल में भी जल्द ही अपना ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. उसके बाद वहां पर भी मरीजों को अस्पताल में ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी.

रिपन फिर बनाया गया कोविड केयर अस्पताल

गौर रहे कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण रिपन अस्पताल को फिर से कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है. वहीं, मशोबरा स्थित पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को भी कोरोना मरीजों के लिए रखा गया है. अब पॉजिटिव आने वाले और कम लक्षण वाले मरीजों को मशोबरा शिफ्ट किया जाता है.

तेंजिन अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी

छोटा शिमला आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ-साथ अब तेंजिन अस्पताल को भी कोविड केयर अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन से बातचीत की जा रही है. उसके बाद तेंजिन अस्पताल को भी कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. हालांकि, इन अस्पतालों के कोविड केयर सेंटर बनने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कही ये बात

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिससे की कोरोना मरीजों को यहां रखा जाए. इसके अलावा तेंजिन अस्पताल से भी बातचीत जारी है. कोरोना के मामले बढ़ने पर तेंजिन अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा. शिमला के आईजीएमसी और डीडीयू में अभी मरीजों को रखा जा रहा है, लेकिन हालात अधिक बिगड़ते हैं तो मरीजों को आयुर्वेदिक अस्पताल और तेंजिंग अस्पताल में रखने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 1 मई तक हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details