शिमलाः हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को अपनी पुस्तक अनुभवऔर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी इनिशिएटिव्सनामक पुस्तक भेंट की. हिमाचल बीजेपी ने पुस्तक भेंट करने की तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है.
19 अक्टूबर 2020 को हुआ था पुस्तक विमोचन
इस पुस्तक में अविनाश राय खन्ना ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन रहते हुए सोसाइटी की गतिविधियों को बढ़ावा देने की नई पहल को लोगों के साथ साझा किया है. इस पुस्तक का विमोचन 19 अक्टूबर 2020 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के महासचिव आर.के. जैन व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया था.
फर्स्ट एड व आपदा प्रबंधन का दिया था प्रशिक्षण
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी साल 1920 में जनकल्याण हेतु स्थापित की गई थी. खन्ना ने पहले कार्यकाल में वाइस चेयरमैन रहते हुए सोसाइटी की गतिविधियों को एक नया मोड़ देते हुए, पहली बार पंजाब विधानसभा के स्टाफ को फर्स्ट एड व आपदा प्रबंधन करने का प्रशिक्षण देने की पहल की थी. साथ ही जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्टाफ व राज्यसभा स्टाफ को भी फर्स्ट एड और कुदरती आपदा में मदद का प्रशिक्षण दिया था.