हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 फरवरी से रामपुर के ऑटो चालकों को पहननी होगी ब्लू वर्दी , RTO ने जारी किए आदेश

रामपुर में चलने वाले ऑटो चालक अब 1 फरवरी से नीली वर्दी में नजर आएंगे. ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान करने के लिए सभी चालकों को 1 फरवरी से वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं. (Auto drivers of Rampur)

Auto drivers of Rampur
Auto drivers of Rampur

By

Published : Jan 14, 2023, 1:28 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में 1 फरवरी से ऑटो चालक वर्दी में नजर आएंगे. यह निर्देश राज्य परिवहन विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. आरटीओ अधिकारी नरेश शर्मा ने सभी परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. 31 जनवरी तक वर्दी बनाने का समय भी दिया है. साथ ही कहा कि बिना वर्दी पाए जाने पर ऑटो का चालान भी किया जाएगा. (Auto drivers of Rampur)

रामपुर की सड़कों पर दर्जनों के हिसाब से ऑटो चलते हैं लेकिन उनके पास कभी भी वर्दी नहीं देखी जाती. जिसे ध्यान में रखते हुए आरटीओ रामपुर में टैक्सी चालकों व बस चालको की तर्ज पर ऑटो चालकों को भी वर्दी पहनने का निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ऑटो चालक की नेम प्लेट और ऑटो नंबर भी लिखा होगा. ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान को आसान बनाने के लिए वर्दी लगाने का निर्णय लिया है.

गौर रहे कि जब भी ऑटो स्टैंड में खड़ा रहता है तो मालूम नहीं पड़ता की कौन ऑटो चालक है, यदि सभी ऑटो चालक वर्दी में नजर आएंगे तो उनकी आसानी से पहचान भी की जा सकेगी. ऑटो यूनियन रामपुर (Auto Union Rampur) के प्रधान देवी चंद गौतम ने कहा कि आरटीओ द्वारा जारी किए गए निर्देश सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इससे ऑटो चालक की पहचान करना आसान होगा. आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान करने के लिए सभी चालकों को 1 फरवरी से वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर स्वर्ग प्रवास पर निकले देवता, एक महीने तक नहीं होंगे शुभ कार्य और धार्मिक अनुष्ठान

ABOUT THE AUTHOR

...view details