हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC लैब में ऑटो एनालाइजर मशीन स्थापित, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा - Shimla latest news

आईजीएमसी के माइक्रो बायोलॉजी लैब में ऑटो एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है. आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि वैसे हमारी सरकारी लैब में टेस्ट की सुविधा का पहले से ही प्रावधान है. अब माइक्रो बायोलॉजी लैब में एक अतिरिक्त मशीन को स्थापित कर लिया गया है. ऐसे में अब मरीजों को टेस्ट करवाने में दिक्कतें नहीं आएगी.

Auto analyzer machine installed in IGMC lab
फोटो

By

Published : Feb 26, 2021, 5:43 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी शिमला में अब मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. टेस्ट की सुविधा के लिए प्रशासन ने माइक्रो बायोलॉजी लैब में ऑटो एनालाइजर मशीन स्थापित कर ली है. अब मरीजों को टेस्ट करवाने के बाद शीघ्र ही रिपोर्ट मिल जाएगी.

टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को निजी लैब में खाने पड़ते थे धक्के

आईजीएमसी में इससे पहले सीएचजी सहित अन्य टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को निजी एसआरएल लैब में धक्के खाने पड़ते थे. आईजीएमसी की सरकारी लैब में ज्यादा भीड़ होने के चलते मरीजों को पहले इतनी अच्छी सुविधा नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में मरीजों को निजी लैब में टेस्ट करवाने के लिए जाना पड़ता था.

आईजीएमसी में मरीजों के ज्यादातर टेस्ट एसआरएल लैब में ही होते हैं. इन दिनों एसआरएल लैब में मशीनें खराब होने के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन का दावा है कि अब आईजीएमसी में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए ज्यादा दिक्कतें नहीं आएगी. निजी लैब की अपेक्षा अब सरकारी लैब में ही टेस्ट की उचित सुविधा का प्रावधान होगा.

क्या कहना है एमएस डॉ. जनक राज

आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि वैसे हमारी सरकारी लैब में टेस्ट की सुविधा का पहले से ही प्रावधान है. अब माइक्रो बायोलॉजी लैब में एक अतिरिक्त मशीन को स्थापित कर लिया गया है. ऐसे में अब मरीजों को टेस्ट करवाने में दिक्कतें नहीं आएगी. मरीजों को रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी. प्रशासन मरीजों को सुविधा देने के लिए उचित कदम उठा रहा है. आईजीएमसी में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-डलहौजी में खाद्य सुरक्षा विभाग धर्मशाला ने किया औचक निरीक्षण, दुकानदारों को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें:बजट सत्र में बरपेगा हंगामा! सदन में जयराम सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details