शिमलाः आईजीएमसी शिमला में अब मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. टेस्ट की सुविधा के लिए प्रशासन ने माइक्रो बायोलॉजी लैब में ऑटो एनालाइजर मशीन स्थापित कर ली है. अब मरीजों को टेस्ट करवाने के बाद शीघ्र ही रिपोर्ट मिल जाएगी.
टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को निजी लैब में खाने पड़ते थे धक्के
आईजीएमसी में इससे पहले सीएचजी सहित अन्य टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को निजी एसआरएल लैब में धक्के खाने पड़ते थे. आईजीएमसी की सरकारी लैब में ज्यादा भीड़ होने के चलते मरीजों को पहले इतनी अच्छी सुविधा नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में मरीजों को निजी लैब में टेस्ट करवाने के लिए जाना पड़ता था.
आईजीएमसी में मरीजों के ज्यादातर टेस्ट एसआरएल लैब में ही होते हैं. इन दिनों एसआरएल लैब में मशीनें खराब होने के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन का दावा है कि अब आईजीएमसी में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए ज्यादा दिक्कतें नहीं आएगी. निजी लैब की अपेक्षा अब सरकारी लैब में ही टेस्ट की उचित सुविधा का प्रावधान होगा.