हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में अटल की प्रतिमा का अनावरण, पहली बार में ही सीएम के सामने 'फुस' हुआ फव्वारा - एचपीयू का 52वां स्थापना दिवस

सीएम जयराम ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण किया. पूर्व पीएम की मूर्ति लाइब्रेरी के साथ लगाई गई है. इसके साथ ही यहां एक फव्वारा भी लगाया गया है.

-52nd-foundation-day of hpu
फोटो.

By

Published : Jul 22, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 3:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण से ठीक पहले तक तैयारियां पूरी नहीं हो सकी. यहां तक सौंदर्यीकरण के लिए गया फव्वारा भी पहले दिन धोखा दे गया.

इस दौरान जिम्मेदार आनन-फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराते हुए नजर आए. सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक भी व्यवस्थाएं दुरुस्त होती रहीं. मौके पर मौजूद शिक्षक मजदूरों से टेंट समेत अन्य इंतजाम करते रहे. कहीं सीमेंट की बोरियों को ढकने का काम चलता रहा. तो कहीं, फूल से सजावट का.

वीडियो

इसके बाद सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे. इस दौरान के साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मौजूद रहे.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के ठीक नीचे सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारा लगाया गया है, लेकिन कर्मचारियों के बार-बार कोशिश करने के बावजूदफव्वारा नहीं चल सका. मुख्यमंत्री के प्रतिमा अनावरण कर निकलने के 10 मिनट बाद 10 बजकर 15 मिनट पर फव्वारा चला. मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि मोटर से पानी खींचने में समय लगा, जिस वजह से फव्वारा नहीं चल सका.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण के साथ पर प्राध्यापक आवासीय कॉलोनी में निर्मित ट्रांसफर कक्ष का लोकार्पण, शिक्षक आवास में पार्किंग, विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल के नवनिर्मित भवन फेज-4 का लोकार्पण, मानव संसाधन विकास केंद्र के भवन का लोकार्पण, विश्वविद्यालय परिसर में बने परीक्षा सामग्री कक्ष के लोकार्पण के साथ विश्वविद्यालय संकाय भवन के जीर्णोद्धार के बाद भवन का लोकार्पण किया. प्रदेश विवि में 6.71 करोड़ के कुल 9 कार्यों का उद्घाटन किया गया.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने प्रदेश विश्वविद्यालय के 52 साल के महान इतिहास के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा कोरोना संकट के बीच शैक्षणिक सत्र 2021-22 की गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया. इस दौरान कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने शहरी विकास मंत्री के समक्ष पार्किंग की मांग रखी.

स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का इतिहास बेहद महान है. इस विश्वविद्यालय से कई महान शख्सियत पढ़कर निकली हैं. इन सभी ने विश्व स्तर पर अपना नाम बनाया है. आने वाले समय में इन विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़े चेहरे दिए हैं. इनमें धर्मगुरु दलाई लामा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू, नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

बरसात बनी आफत: NH-5 पर कंडाघाट में दरकी पहाड़ी, कई गाड़ियां सड़क पर फंसी

Last Updated : Jul 22, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details