हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Republic Day 2023: राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन, CM सुक्खू सहित कई मंत्री और विधायक हुए शामिल - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरवार को राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तिय भी शामिल हुए.

राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन
राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन

By

Published : Jan 26, 2023, 7:50 PM IST

शिमला:देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने वीरवार को राजभवन शिमला में ‘एट होम’ का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहे. 'एट होम' कार्यक्रम में मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों सहित शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जीओसी-इन-सी आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल एस.एस. महल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस. राणा, विधायकगण, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कुलपति, स्वतंत्रता सेनानी, शहर के प्रमुख व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और सैन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन.

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर राजभवन में हर साल एट होम का आयोजन किया जाता है. इसमें सीएम सहित कई गणमान्य लोग शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के नेकराम को खेती में बढ़िया काम के लिए मिला सम्मान, पद्मश्री के ऐलान के बाद प्रशासन ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details