शिमला: राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजभवन में ऐट होम की मेजबानी की. इस दौरान लेडी सत्यावती मिश्र, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी उपस्थित रहीं.
राज्यपाल ने राजभवन में की AT HOME समारोह की मेजबानी, CM समेत कांग्रेस के नेता भी रहे उपस्थित - at home
राजभवन में ऐट होम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा पार्टी समेत कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे.
at home
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, विधायकगण, चीफ ऑफ स्टाफ आरट्रैक ले. जनरल जीएस सांघा, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक एस आर मरडी, उप कुलपति, स्वतंत्रता सेनानी, राज्य सरकार के सिविल, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के गणमान्य व्यक्ति व भूतपूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-239 ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह में 15 अगस्त के साथ मनाया रक्षा बंधन, बहनों ने फौजी भाइयों को बांधी राखी