शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन ही परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. छात्रों के हाउस एग्जाम 7 सितंबर से शुरू किए जा रहे हैं. यह परीक्षा नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से करवाई जा रही है.
इन परीक्षाओं से पहले अब शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को इसे स्कूली की असाइनमेंट के तौर पर तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस असाइनमेंट को छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा. विभाग इसके लिए छात्रों से असाइनमेंटर ट्रायल भी ले रहा हैं.
4 सितंबर को यह असाइनमेंट ट्रायल विभाग की ओर से करवाया जाएगा. इसके लिए सभी विषयों की मॉडल असाइनमेंट शीट छात्रों को दी जाएगी. इस मॉडल शीट का पैटर्न उसी तरह से तैयार किया जायेगा जिस तरह से छात्रों के प्रश्नपत्र उनके हाउस टेस्ट के लिए दिया जाना है.