हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी की तैयारी, 25 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक - विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

25 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट सत्र के आरम्भ होने से पूर्व एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. यह बैठक हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के कार्यालय कक्ष में आयोजित होगी.

Himachal Assembly News, हिमाचल विधानसभा न्यूज
हिमाचल विधानसभा (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 23, 2021, 10:33 PM IST

शिमला: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर प्रदेश विधानसभा प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 25 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट सत्र के आरम्भ होने से पूर्व एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. यह बैठक हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के कार्यालय कक्ष में आयोजित होगी.

तेरहवीं विधानसभा का ग्यारहवां सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 26 फरवरी को सुबह 11 बजे आरम्भ होगा. सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक नरेन्द्र ब्रागटा, सदस्य राकेश सिंघा, और निर्दलीय विधायक भी शामिल होगें.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि बैठक में सभी दलों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग और सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करने का आग्रह किया जाएगा.

परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा एक सर्वोच्च संस्थान है जिसकी अपनी एक उच्च पंरपरा व गरिमा है. उन्होंने कहा कि बैठक में सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी दलों के सदस्यों से सत्र संचालन में रचनात्मक सहयोग, सदन के समय का जनहित में सदुपयोग और गतिरोध की स्थिति में सदन में संयम बनाये रखने का विशेष आग्रह किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details