हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ASP शिमला ने रामपुर पुलिस को दी बधाई, महामारी के दौर में बेहतर काम के लिए सराहा - shimla corona update

प्रवीन ठाकुर ने बताया कि रामपुर पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते बेहतर काम किया है जिसको लेकर रामपुर पुलिस बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि अपने घर वालों की चिंता को छोड़ जवान पहले लोगों की सुरक्षा के लिए आगे आए हैं. प्रवीन ठाकुर ने बताया कि रामपुर पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते बेहतर काम किया है जिसको लेकर रामपुर पुलिस बधाई के पात्र हैं.

rampur police
रामपुर पुलिस

By

Published : Jun 25, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:20 PM IST

शिमला/रामपुर: शिमला जिला के एएसपी प्रवीन ठाकुर ने रामपुर, बुशहर व ननखड़ी क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ननखड़ी और रामपुर के थानों में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जायजा लिया. जानकारी देते हुए एसपी प्रवीन ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शिमला जिला के पुलिस जवानों ने बेहतर काम किया है.

इसको लेकर वे शिमला जिला के भिन्न-भिन्न स्थानों में मौजूद जवानों की सुरक्षा के लिए सेनिटाइजर मुहैया करवा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि शिमला जिला के जवानों ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते अपनी अहम भूमिका निभाई है, जिसको लेकर सभी जवान अपने कार्य के प्रति प्रयत्नशील है. एसपी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सभी जवानों को सुरक्षित व एहतियात बरतने की आवश्यकता है जिसको लेकर उन्होंने जवानों का हालचाल जाना.

वीडियो.

प्रवीन ठाकुर ने बताया कि रामपुर पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते बेहतर काम किया है जिसको लेकर रामपुर पुलिस बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि अपने घर वालों की चिंता को छोड़ जवान पहले लोगों की सुरक्षा के लिए आगे आए हैं. इनकी हौसला अफजाई करना जरूरी है ताकि जवानों का मनोबल बना रहे.

बता दें कि बुधवार को राजधानी शिमला के उपनगर पंथाघाटी से एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय व्यक्ति 18 जून को दिल्ली से प्रदेश आया था और ढली में संस्थागत क्वारंटाइन था. बुधवार को आइजीएमसी में व्यक्ति के सैंपल की जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया है. गौरतलब है कि शिमला में कोरोना वायरस के अब 37 मामले हैं. इनमें से 18 एक्टिव है जबकि 16 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-रोहड़ू: किसानों और बागवानों को मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details