शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के प्रतिदिन 150 से अधिक मामले आ रहे है, जबकि मौत का आंकड़ा भी 3 से ज्यादा हो रहा है. कोरोना मामले में उपनगर संजौली का इंजन घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब पुलिस भी मैदान में उतर आई है और सड़कों पर जा कर लोगों को नियमों का पालन करने को प्रेरित कर रही है.
गुरुवार को एएसपी प्रवीर ठाकुर ने संजौली में जा कर लोगों, दुकानदारों के मास्क चेक किए और उन्हें मास्क का सही प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही रहने को कहा और अगर जरूरी हो तभी बाहर मास्क लगा कर आने को कहा.