हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सड़कों पर उतरी शिमला पुलिस, लोगों से की मास्क लगाने की अपील - शिमला कोरोना केस न्यूज

कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब पुलिस भी मैदान में उतर आई है और सड़कों पर जा कर लोगों को नियमों का पालन करने को प्रेरित कर रही है. गुरुवार को एएसपी प्रवीर ठाकुर ने संजौली में जा कर लोगों, दुकानदारों के मास्क चेक किए और उन्हें मास्क का सही प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही रहने को कहा और अगर जरूरी हो तभी बाहर मास्क लगा कर आने को कहा.

ASP shimla appealed to people to apply masks in Sanjauli
फोटो.

By

Published : Dec 3, 2020, 1:40 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के प्रतिदिन 150 से अधिक मामले आ रहे है, जबकि मौत का आंकड़ा भी 3 से ज्यादा हो रहा है. कोरोना मामले में उपनगर संजौली का इंजन घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब पुलिस भी मैदान में उतर आई है और सड़कों पर जा कर लोगों को नियमों का पालन करने को प्रेरित कर रही है.

गुरुवार को एएसपी प्रवीर ठाकुर ने संजौली में जा कर लोगों, दुकानदारों के मास्क चेक किए और उन्हें मास्क का सही प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही रहने को कहा और अगर जरूरी हो तभी बाहर मास्क लगा कर आने को कहा.

फोटो.

अक्तूबर में जहां 1800 एक्टिव केस थे, नवंबर में 7500 से पार

कोरोना के मामलों की बढ़ने की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर में जहां 1800 एक्टिव केस थे. वहीं, एक माह बाद नवंबर में यह मामले 7500 से पार चले गए. इसका पर्यटन कारोबार पर भारी असर पड़ा है.

फोटो.

पहाड़ों की राजधानी शिमला कोरोना हॉटस्पाट बन गई है. आलम यह है कि अब सैलानी भी यहां आने से कतराने लगे हैं. पहाड़ों की रानी शिमला की शुद्ध आबोहवा में फुरसत के पल बिताने के लिए हर साल हजारों की तादाद में सैलानी आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. होटल खाली पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details