रामपुर: जिला शिमला पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए महिला जागृति अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शनिवार को रामपुर नगर परिषद के हॉल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहें. शिविर में एएसपी ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
महिलाओं को बताया गया कि सूर्यादय से पहले और बाद में महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. पुलिस महिलाओं से महिला के निवास पर ही उसकी जांच कर सकती है. बताया गया कि बलात्कार की पीड़ित महिला अपने पसंद के स्थान पर बयान दर्ज कर सकती है. यदि महिला किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज न करना चाहे तो वह शिमला में महिला पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. जहां पर जिले के किसी क्षेत्र की रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है.
महिलाओं को कानून के बारे में किया जागरूक