हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज - हिमाचल प्रदेश साइबर ठगी मामले

हिमाचल में भी तेजी साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बीते साल 2019 से लेकर अब तक के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी. शिमला जिले में हर रोज 8 से 10 शिकायतें दर्ज की जा रही हैं. इस साल 28 फरवरी तक ही 709 शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

Cyber crime in himachal pradesh
Cyber crime in himachal pradesh

By

Published : Mar 13, 2021, 1:21 PM IST

शिमला: देश-प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साइबर विभाग थाना शिमला में प्रतिदिन 8 से 10 शिकायतें दर्ज हो रही हैं. साइबर विभाग लोगों को जागरूक भी कर रही है. साथ ही फोन नंबर, ई-मेल भी जारी किए हैं. यहां पर कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

वीडियो.

रोजाना हो रही 8 से 10 शिकायतें दर्ज

साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर का कहना है कि अगर बात राजधानी शिमला की करें तो यहां रोजाना 8 से 10 शिकायतें दर्ज हो रही हैं. साइबर विभाग ने इस तरहे के मामलों को रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है. विभाग ने फोन नंबर, ई-मेल भी जारी किए हैं, जहां ठगी के पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

इस साल से 28 फरवरी 2021 तक 709 शिकायतें मिली हैं. जिसमें सोशल नेटवर्किंग साइट के 270, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ठगी के 246, हेल्प डेस्क से 168, मोबाइल फोन गुम होने के 25 मामले दर्ज हुए हैं. उनका कहना है कि विभाग अभी तक पीड़ितों को 2,78,726 रुपये वापस करवाने में कामयाब रही है.

28 फरवरी 2021 तक 709 शिकायतें दर्ज

2020 में कुल 3843 शिकायतें

एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि साल 2020 में सोशल नेटवर्किंग साइट से ठगी से 1293, क्रेडिट कार्ड से ठगी के 1198, हेल्प डेस्क से 12649 और मोबाइल गुम होने के 103 मामले दर्ज हुए थे. इन सभी मामलों में पीड़ितों को 56 लाख 19,693 रुपये वापस दिलाने में विभाग सफल रहा.

2020 में कुल 3843 शिकायतें

2019 में कुल 1638 मामले

साल 2019 में सोशल नेटवर्किंग साइट से ठगी के 436 मामले, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ठगी के 766 मामले, हेल्प डेस्क से ठगी के 436 मामले सामने आए थे. इन सभी मामलों में पीड़ितों को 10,56,298 रुपये वापस दिलाने में विभाग सफल रही. शिमला साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने लोगों से जागरूक और साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है.

2019 में कुल 1638 मामले

पढ़ें:वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला

पढ़ें:हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार, कैबिनेट में चर्चा के बाद आएगा विधेयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details