शिमला: धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. धर्मशाला और पच्छाद से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन भर दिए हैं. इस समय पच्छाद सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.
सुरेश कश्यप के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. बीजेपी ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए रीना कश्यप को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर अपने पुराने दिग्गज गंगूराम मुसाफिर पर दांव खेला है, लेकिन दो बागी नेताओं ने बीजेपी का खेल बिगड़ दिया है.
सीएम जयराम की पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया बीजेपी नेत्री दयाल प्यारी और आशीष सिकटा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सोमवार को नामांकन भर दिया है. वहीं, सीएम की मौजूदगी में रीना कश्यप ने भी अपना नामांकन भरा है. सीएम ने रीना कश्यप के नामांकन के बाद राजगढ़ में रैली को संबोधित किया. सीएम ने अपने वेरिफाई फेसबुक पेज पर रैली की तस्वीरें शेयर कीं.
तस्वीरें शेयर करते समय सीएम ने लिखा कि 'पच्छाद की जनता में विधानसभा-उपचुनाव को लेकर काफी उत्साह है. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रीना कश्यप द्वारा नामांकन पत्र भरने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं. हमें विश्वास है कि पच्छाद की जनता के भरपूर समर्थन व आशीर्वाद से आप ऐतिहासिक जीत करेंगी. नामांकन के बाद आज हमने राजगढ़ में भारी जनसभा को संबोधित किया'
सीएम जयराम की पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया सीएम की इस पोस्ट पर आशीष सिक्टा के समर्थक ने कमेंट की झड़ी लगा दी. कई समर्थकों ने आशीष सिक्टा की जीत का दावा किया. सीएम की इस पोस्ट पर कई फेसबुक यूजर ने ये तक कहा कि बीजेपी ने गलत उम्मीदवार को टिकट दिया है. हलांकि इस पोस्ट पर कई समर्थकों ने रीना कश्यप की जीत का दावा भी किया और बीजेपी को चुनाव के लिए भी शुभकामनाएं भी दी.
सीएम जयराम की पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया वहीं, सुत्रों के हवाले से ये भी खबर मिल रही है कि बागी हुए आशीष सिक्टा को पार्टी कार्यकर्ता मनाने के लिए जुट गए हैं. खबर लिखे जाने तक एवीबीपी और बीजेपी के बड़े नेता उन्होंने मनाने के लिए जुट गए हैं.
अब ये समय ही बताएगा कि बागी बीजेपी को कितनी चोट पहुंचाएंगे. इस उपचुनाव में सीएम जयराम का साख भी दांव पर लगी है. कांग्रेस कई बार जयराम सरकार को फेल बता चुकी है. कांग्रेस ऐलान कर चुकी है कि उपचुनाव में सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे और जीत हासिल करेंगे. अब देखना ये है कि बीजेपी पच्छाद में कैसे पॉलिटिक्ल डैमेज को कंट्रोल करती है.