हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब सीजन शुरू होते ही प्रदेश के बागवानों के खिले चेहरे, मिल रहे अच्छे दाम - हिमाचल प्रदेश

सेब सीजन शुरू होते ही प्रदेश के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, शिमला व कुल्लू जिला के मध्यवर्ती क्षेत्र में आए दिन सेब तुड़ान का कार्य जोरों पर चल रहा है.

सेब तुड़ान जोरों पर

By

Published : Aug 1, 2019, 8:00 PM IST

शिमला: प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो गया है. शिमला और कुल्लू जिले के मध्यवर्ती इलाकों में सेब तुड़ान का कार्य जोरों पर चल रहा है. बागवान अपने बागों में सेब तोड़ने में जुटे हुए हैं.
बागवानों का कहना है कि रॉयल, रेडचीफ, टायडमैन का तुड़ान जोरों पर चल रहा है. इस बार क्षेत्र में अधिक फसल है और इसके बावजूद सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

सेब तुड़ान जोरों पर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल के कुछ इलाकों में सेब सीजन शुरू हो गया है जबकि कुछ ऊपरी इलाकों में अभी सीजन देरी से शुरू होगा. शिमला जिले का ऊपरी क्षेत्र रोहडू, कोटगढ़ और जिला किन्नौर, काजा आदि में अभी एक से डेढ़ महीने बाद सेब सीजन शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details