सेब सीजन शुरू होते ही प्रदेश के बागवानों के खिले चेहरे, मिल रहे अच्छे दाम - हिमाचल प्रदेश
सेब सीजन शुरू होते ही प्रदेश के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, शिमला व कुल्लू जिला के मध्यवर्ती क्षेत्र में आए दिन सेब तुड़ान का कार्य जोरों पर चल रहा है.
सेब तुड़ान जोरों पर
शिमला: प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो गया है. शिमला और कुल्लू जिले के मध्यवर्ती इलाकों में सेब तुड़ान का कार्य जोरों पर चल रहा है. बागवान अपने बागों में सेब तोड़ने में जुटे हुए हैं.
बागवानों का कहना है कि रॉयल, रेडचीफ, टायडमैन का तुड़ान जोरों पर चल रहा है. इस बार क्षेत्र में अधिक फसल है और इसके बावजूद सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.