हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रंगकर्मी मनोहर सिंह की जयंती कल: कुल्लू में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय जयंती समारोह - Manohar Singh of Himachal

रंगकर्मी मनोहर सिंह की जयंती कल कुल्लू में मनाई जाएगी. राज्य स्तरीय समारोह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश के रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है. (State level program in Kullu)

Artist Manohar Singh birth anniversary tomorrow
Artist Manohar Singh birth anniversary tomorrow

By

Published : Apr 11, 2023, 7:12 AM IST

शिमला:हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की ओर से 12 अप्रैल यानी कल बुधवार को जिला कुल्लू में रंगमंच के तुगलक मनोहर सिंह की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा सचिव अकादमी डॉ. पंकज ललित ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. आयोजन में प्रदेश के रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है.

पहले सत्रं में रंगमंच संगोष्ठी का होगा आयोजन: सुबह के सत्र में रंगमंच संगोष्ठी होगी, जिसमें डॉ. निरंजन देव शर्मा द्वारा ‘मनोहर सिंह: एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व‘ विषय पर शोध पत्र पढ़ा जाएगा. शोध पत्र पर हिमाचल प्रदेश के क विभिन्न जिलों से आमंत्रित विद्वान रंगकर्मियों द्वारा परिचर्चा की जाएगी. यह सत्र अटल सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा.

दूसरे सत्र में होगा नाटक ‘मैं मनोहर सिंह हूं‘कार्यक्रम का दूसरा सत्र अटल सदन के अंतरंग सभागार में होगा. इस सत्र में एक लोकनाट्य ‘हॉर्न‘ सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी जिला कुल्लू द्वारा खेला जाएगा और एक नाटक ‘मैं मनोहर सिंह हूं‘ एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन, कुल्लू द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

इन्हें किया गया आमंत्रित:इस समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार श्रीनिवास जोशी, प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री विद्यानंद सरैक, अजय शर्मा, केहर सिंह ठाकुर, शेरू बाबा, हिमाल नचिकेता, मुरारी शर्मा, दक्षा उपाध्याय, शमशेर सिंह,अमला राय, भारती कुठियाला, अच्छर सिंह परमार, अभिषेक डोगरा, हितेश भार्गव, सीमा शर्मा आदि रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की तरफ से समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी शिमला सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में किया जाता है,ताकि कलाकरों को उनकी कला दिखाने का मौका मिल सके.

ये भी पढ़ें :हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी ने की ललित और निष्पादन कला सम्मान पुरस्कारों की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details