शिमला: कोविड-19 के संकट के बीच में प्रदेश के कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल राज्य संग्रहालय शिमला की ओर से भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से शिमला के रिज मैदान पर एक कला एवं शिल्प मेले का आयोजन कर प्रदान किया गया है.
इस मेले में हिमाचल में हैंडीक्राफ्ट ओर वुलेन के साथ ही मिनियेचर पेंटिंग, बैम्बू आर्ट, मैटल आर्ट तैयार करने वाले कलाकारों ने अपने स्टॉल लगाए है. इन स्टालों पर अलग-अलग तरह के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे है जिन्हें लोग खरीद सकें और इन कलाकारों, शिल्पकारों को भी आमदनी का साधन मिल सके. आज इस प्रदर्शनी का शुभारंभ निदेशक भाषा, संस्कृति एवं कला विभाग के निदेशक की ओर से किया गया.
वहीं, इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ आई. जस्टर भी पहुंचे. इन्होंने मेले में लगे हर एक स्टॉल को देखा और इनमें लगाये गए उत्पादों की भी जानकारी ली. इस अवसर पर भाषा,संस्कृति एवं कला विभाग के निदेशक सुनील शर्मा ने उन्हें पेंटिंग देने के साथ ही एक किताब भी भेंट की.
जस्टर ने इस प्रदर्शनी में लगाई गई चीजों की तारीफ की. इस कला एवं शिल्प मेले में हिमाचल के अलग-अलग जिलों की झलक देखने के लिए मिल रही है. कहीं कांगड़ा पेंटिंग का स्टॉल लगाया गया है तो कहीं क्ले स्टॉल जहां मिट्टी और क्ले से बने हुए बर्तन सजाए गए हैं तो कहीं बांस से बनाए गए अलग-अलग तरह के आइटम के स्टाल लगाए गए हैं.