शिमलाः महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करने के उद्देश्य से शिमला की गेयटी थिएटर में कला एवं शिल्प के उत्पाद बनाने वाली महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस कला एवं शिल्प मेले का आयोजन राज्य संग्रहालय शिमला ने भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से किया है.
8 मार्च तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ आज भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की निदेशक कुमुद शर्मा ने किया. प्रदर्शनी में प्रदेशभर की 20 के करीब महिलाएं जो आर्ट एंड क्राफ्ट के अलग-अलग उत्पाद तैयार करती हैं उनके उत्पाद सजाए गए हैं.
इस मेले में वूलन शॉल, किन्नौरी शॉल, जुराबें, स्वेटर, मफलर, सदरी सहित कांगड़ा पेंटिंग्स, चंबा रुमाल, हिमाचली टोपी सहित अन्य उत्पाद खरीदारी के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. महिलाएं जो इन उत्पादों को तैयार कर रही हैं. वह खुद इन उत्पादों की बिक्री करने के लिए शिमला के गेयटी थिएटर में आई हैं.
इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में जहां महिलाएं लोगों को अपनी कला के बारे में बता सकेंगी तो वहीं अपने उत्पादों को बेचकर एक बेहतर आजीविका भी कमा सकेंगी. महिलाएं भी अपने उत्पादों को यहां प्रदर्शनी में लगाकर बेहद उत्साहित नज़र आ रही हैं. राज्य संग्रहालय के संरक्षक हरि चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चार दिवसीय कला एवं शिल्प मेला गेयटी में शुरू किया गया है.