हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से 13 बसों से निकले 350 छात्र, सोलन में जांच के बाद भेजे जाएंगे घर - हिमाचल के छात्रों को भेजा

चंडीगढ़ में एक महीने से लॉकडाउन के कारण फंसे करीब 350 छात्रों को प्रदेश सरकार निगम की 13 बसों के जरिए हिमाचल ले आई है. इन सभी छात्रों को पहले सोलन में रखा जाएगा. इन सभी का मेडिकल चेकअप होने के बाद इन्हें वापस इनके गृह जिलों में भेजा जाएगा

Around 350 students stranded in lockdown send through 13 buses today
सोलन में जांच के बाद जाएंगे घर

By

Published : Apr 26, 2020, 8:08 PM IST

शिमला/चंडीगढ़: कई दिनों से लॉकडाउन की वजह से हिमाचल के बहुत से छात्र चंडीगढ़ में फंसे हुए थे. इसके बाद हिमाचल सरकार ने फैसला लिया था कि राजस्थान का कोटा हो या दिल्ली या फिर चंडीगढ़ यहां से वह अपने प्रदेश के सभी छात्रों को वापस लाएगी. इसी के तहत रविवार को चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन से सरकार ने 13 बसों के जरिए राज्य के विभिन्न जिलों के बच्चों को निकालने का काम किया.

सरकार ने 15 बसों को भेजा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 13 बसों में ही छात्रों को भेजने का काम पूरा हो गया. इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी राजीव कुमार, हिमाचल भवन के एजीएम अनिल कपूर और डीएसपी परवाणू की सौंपी गई थी. इसके बाद इन अधिकारियों ने चंडीगढ़ से हिमाचल रोडवेज की बसों में करीब 350 छात्रों को सोलन तक भेजा. यहां पर इन सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप होगा और उसके बाद इन सभी छात्रों को संबंधित जिलों के डीसी उनके जिलों में पहुंचाएंगे.

वीडियो

हिमाचल के अधिकारियों का चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने भी पूरा साथ दिया. इसके लिए मौके पर चंडीगढ़ पुलिस की टीम भी मौजूद रही. बता दें कि इन छात्रों को 14 दिन तक घर पर आइसोलेट किया जाएगा. अगर किसी छात्र की तबीयत खराब होगी तो उसे सोलन में आइसोलेट किया जाएगा. उसे आइसोलेशन का समय पूरा करने के बाद ही घर भेजा जाएगा. बता दें कि इन बसों से भेजे गए छात्रों की दूरी को लेकर जो जरूरी नई दिशा निर्देश थे उनको निभाते हुए, इन छात्रों को बसों में भेजा गया. बसों की सीट के हिसाब से एक बस में करीब 22 से लेकर 27 छात्रों को भेजा गया. इसके लिए सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का अधिकारियों ने खास तौर पर ध्यान रखा.

ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details