शिमला/चंडीगढ़: कई दिनों से लॉकडाउन की वजह से हिमाचल के बहुत से छात्र चंडीगढ़ में फंसे हुए थे. इसके बाद हिमाचल सरकार ने फैसला लिया था कि राजस्थान का कोटा हो या दिल्ली या फिर चंडीगढ़ यहां से वह अपने प्रदेश के सभी छात्रों को वापस लाएगी. इसी के तहत रविवार को चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन से सरकार ने 13 बसों के जरिए राज्य के विभिन्न जिलों के बच्चों को निकालने का काम किया.
सरकार ने 15 बसों को भेजा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 13 बसों में ही छात्रों को भेजने का काम पूरा हो गया. इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी राजीव कुमार, हिमाचल भवन के एजीएम अनिल कपूर और डीएसपी परवाणू की सौंपी गई थी. इसके बाद इन अधिकारियों ने चंडीगढ़ से हिमाचल रोडवेज की बसों में करीब 350 छात्रों को सोलन तक भेजा. यहां पर इन सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप होगा और उसके बाद इन सभी छात्रों को संबंधित जिलों के डीसी उनके जिलों में पहुंचाएंगे.