शिमलाःप्रदेश में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह के 4 घंटे में सबसे अधिक 41.70 प्रतिशत मतदान सिरमौर जिला में दर्ज किया गया. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके बाद अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मतदान करने के लिए रखा गया है.
दोपहर 12 बजे तक बिलासपुर में 31.30, चंबा में 34.40, हमीरपुर में 27.20, कांगड़ा में 27.60, किन्नौर में 27.60, कुल्लू में 37.60, लाहौल-स्पीति में 32.50, मंडी में 37, शिमला में 34, सिरमौर में 41.70, सोलन में 32.10, ऊना में 33.80 फीसदी मतदान हुआ है.
972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित
972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. प्रदेश में 3 चरणों में कुल 21198 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है. पहले चरण में 17 1227 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.
कुल 4353 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
ऊना जिला की अंबोटा ग्राम पंचायत में कुल 4353 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जो कि किसी भी ग्राम पंचायत में सबसे अधिक है. प्रदेश में सबसे कम 163 मतदाता पूह की सुमारा पंचायत में है. 17 जनवरी को पहले चरण में बिलासपुर की 60 पंचायत, चंबा 114, हमीरपुर 85, कांगड़ा 276, किन्नौर 26, कुल्लू 81, स्पिति 02, मंडी 190, शिमला 138, सिरमौर 87, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा.