हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को सुंदरनगर में लगा 'झटका', हाथ का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एक दर्जन परिवार

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र निहरी की पौडाकोठी पंचायत के एक दर्ज परिवारों ने वीरवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि लोग लगातार भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास को देखकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के साथ देशभर में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. इसलिए लोगों ने भाजपा के साथ चलने का मन बना लिया है.

राकेश जम्वाल
राकेश जम्वाल

By

Published : Nov 5, 2020, 5:34 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में कांग्रेस को लगातार एक से एक झटके लगते जा रहे हैं. लोग लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र निहरी की पौडाकोठी पंचायत के एक दर्ज परिवारों ने वीरवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है.

इस मौके पर जयराम, भाद्रसिंह, टेकचंद, गोपाल, जीतराम, रिंकू , बुद्धि राम, गोपाल ,श्री चरण दास, संजू राम सहित अन्य लोगो का भाजपा में शामिल होने पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने हार पहना कर स्वागत किया है.

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि लोग लगातार भाजपा के किए जा रहे विकास को देखकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के साथ देशभर में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. इसलिए लोगों ने भाजपा के साथ चलने का मन बना लिया है.

हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अथह विकास करवाया जा रहा है. प्रदेश के कोने -कोने सहित सुंदरनगर में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें:शिमला जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना के केस, 78 पहुंची मरने वालों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details