मण्डी: जिला कुल्लू, मण्डी और लाहौल स्पीति के नवयुवकों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक तथा हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक नर्सिंग तथा सैनिक तकनीकी आर्टिलरी की लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि एच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 1 मार्च से 12 मार्च तक जिला कुल्लू, मण्डी और लाहौल स्पीति के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक की लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक नर्सिंग तथा सैनिक तकनीकी आर्टिलरी की लिखित परीक्षा 27 जून 2021 को पड्डल मैदान में आयोजित की जानी थी, लेकिन इसे कोविड के कारण टाल दिया गया.