शिमला: राजधानी शिमला के कुफरी में आर्मी का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, हादसे में एक जवान की मौत हो गई है जबकि तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है.
कुफरी में 100 फीट खाई में गिरा सेना का ट्रक, एक जवान की मौत, तीन घायल - one soldier died and three injured
चंडीगढ़ से किन्नौर जा रहा सेना का एक ट्रक राजधानी के ढली के नजदीक लंबीधार लंबीधार के पास सड़क से करीब 100 फीट नीचे खाई में गिर गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से किन्नौर जा रहा सेना का एक ट्रक राजधानी के ढली के नजदीक लंबीधार लंबीधार के पास सड़क से करीब 100 फीट नीचे खाई में गिर गया. हादसे के बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और जवानों को खाई से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है.
पुलिस चौकी फागू के चौकी प्रभारी और पुलिस थाना ठियोग के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे हैं. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.