शिमला: हिमाचल प्रदेश में अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन 18 नवंबर से 24 नवंबर तक किया जाएगा. ये भर्ती प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में आयोजित होगी. अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए ये भर्ती करवाई जा रही है. भर्ती में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा हिस्सा लेंगे.
एडमिट कार्ड जारी: ऑनलाइन एग्जाम पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जारी हो गया है. सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने युवाओं से ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने पर भर्ती कार्यालय शिमला में हेल्पलाइन नंबर 0177-2652804 पर संपर्क करें. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से यह अनुरोध है की वह रैती मैदान में दी गई तारीख पर सुबह 04 बजे पहुंचे और अपने साथ एडमिट कार्ड की कलर कॉपी बिना फोल्ड किए हुए लेकर आएं.
इन डॉक्यूमेंट्स को लाएं साथ: कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि उम्मीदवार अपने साथ दसवीं-बारहवीं पास की अंकतालिका मूल निवास स्थायी सर्टिफिकेट, माइनॉरिटी सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट (केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ) लेकर लाएं. साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट, 20 कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटो और अनमैरिड होने का सर्टिफिकेट लाना होगा. जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा सर्टिफिकेट, एनसीसी और वैध खेल कूद सर्टिफिकेट हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं. एडमिट कार्ड एंट्री गेट पर बारकोड रीडर से स्कैन किया जाएगा.
इन चीजों पर रहेगी सख्त मनाही:कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि सभी उम्मीदवार दवा परीक्षण के लिए बाध्य रहेंगे. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करना मना है. कोई भी उम्मीदवार अगर इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. सेना में भर्ती बिल्कुल फ्री है, ये पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और उम्मीदवार की काबिलियत पर निर्भर है. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने पर बिल्कुल मनाही है.
ये भी पढे़ं:चौपाल में कार हादसे में गई सैनिक की जान, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार