हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 4 जिला के युवाओं के लिए खुशखबरी, शिमला के जुन्गा में इस दिन से शुरू होगी सेना भर्ती रैली - Army recruitment rally

राजधानी के जुन्गा में सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला के युवाओं के लिए सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. भर्ती में सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी व सैनिक लिपिक के 500 से 800 पद भरे जाएंगे.

शिमला के जुन्गा में 3 से 15 जून तक होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन

By

Published : May 9, 2019, 10:05 PM IST

Updated : May 9, 2019, 10:22 PM IST

शिमला: राजधानी के जुन्गा में सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती शिमला के जुन्गा क्षेत्र में तीन जून से 15 जून तक आयोजित की जाएगी.

शिमला के जुन्गा में 3 से 15 जून तक होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन

उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल ने गुरुवार को सेना भर्ती रैली से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि सेना की ये भर्ती रैली किन्नौर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है. डीसी ने कहा कि सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी व सैनिक लिपिक के लिए 500 से 800 पद भरे जाएंगे. इनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास होना अनिवार्य है.

शिमला के जुन्गा में 3 से 15 जून तक होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन
उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षण भी अनिवार्य है और अभ्यर्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी. उपायुक्त ने सेना भर्ती अधिकारियों को जिला प्रशासन का पेयजल, विद्युत, अग्निशमन, पुलिस, चिकित्सा व हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, ताकि भर्ती रैली सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
शिमला के जुन्गा में 3 से 15 जून तक होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन

डीसी राजेश्वर गोयल ने स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की, ताकि स्वच्छता व रहने की सुविधा में कोई दिक्कत न आए. बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल तनवीर मान ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती पूर्ण रूप से नियमानुसार एवं पारदर्शी होती है, इसलिए उम्मीदवार दलालों व ऐजेंट्स से दूर रहें. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह, मुख्य प्रबंधक एचआरटीसी डीएस नेगी व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 9, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details