शिमला: राजधानी के जुन्गा में सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती शिमला के जुन्गा क्षेत्र में तीन जून से 15 जून तक आयोजित की जाएगी.
प्रदेश के 4 जिला के युवाओं के लिए खुशखबरी, शिमला के जुन्गा में इस दिन से शुरू होगी सेना भर्ती रैली - Army recruitment rally
राजधानी के जुन्गा में सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला के युवाओं के लिए सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. भर्ती में सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी व सैनिक लिपिक के 500 से 800 पद भरे जाएंगे.
उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल ने गुरुवार को सेना भर्ती रैली से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि सेना की ये भर्ती रैली किन्नौर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है. डीसी ने कहा कि सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी व सैनिक लिपिक के लिए 500 से 800 पद भरे जाएंगे. इनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास होना अनिवार्य है.
डीसी राजेश्वर गोयल ने स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की, ताकि स्वच्छता व रहने की सुविधा में कोई दिक्कत न आए. बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल तनवीर मान ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती पूर्ण रूप से नियमानुसार एवं पारदर्शी होती है, इसलिए उम्मीदवार दलालों व ऐजेंट्स से दूर रहें. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह, मुख्य प्रबंधक एचआरटीसी डीएस नेगी व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.