शिमला: दो दिवसीय शिमला दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने हिमाचल में चीन के साथ लगती सीमा पर हालात का जायजा लिया. जनरल नरवणे दोपहर को शिमला पहुंचे थे. यहां वे पश्चिमी कमान गए. कमान में अफसरों से मुलाकात के बाद उन्होंने चीन के साथ लगती सीमा का दौरा किया.बताया जा रहा है कि जनरल नरवणे ने वहां अग्रिम चौकियों पर सुरक्षा के इंतजाम देखे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि चीन के साथ लगती सीमाओं पर अकसर तनाव रहता है. कुछ समय पहले हिमाचल के सीमाई इलाकों में चीन के हेलीकॉप्टर देखे गए थे. हालांकि आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा बल सतर्क हैं, लेकिन सेना प्रमुख के दौरे से पता चलता है कि भारतीय सेना सीमाओं को लेकर कितनी चौकस है.
जयराम ठाकुर ने भी किया था सीमा का दौरा
कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी किन्नौर में चीन के साथ लगती सीमा का दौरा किया है. केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को भी लगातार स्थिति का अपडेट दिया जाता है. सेना प्रमुख का आज का दौरा गोपनीय रखा गया है. कुछ समय पहले लाहौल के समदो में दो बार चीन के हेलीकॉप्टर घुस आए थे. सामरिक नजरिए से ये इलाके बहुत संवेदनशील हैं.