शिमला: सीएम जयराम की अध्यक्षता में शिमला में कैबिनेट मीटिंग जारी है. मीटिंग के दौरान जयराम सरकार ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
कैबिनेट मीटिंग: वन विभाग में 113 पद भरने को मंजूरी, बनेगा रोड सेफ्टी सेल - वन निभाग में पदों की भर्ती
कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने बढ़ते सड़क हादसों पर एक्शन लेते हुए रोड सेफ्टी सेल के गठन का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि सेल के सदस्य डीएसपी रैंक के अधिकारी और एक्सईएन पीडब्लूडी के सदस्य होंगे. जयराम सरकार जलरक्षकों पर भी मेहरबान हो सकती है.
जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर एक्शन लेते हुए रोड सेफ्टी सेल का के गठन का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि सेल के सदस्य डीएसपी रैंक के अधिकारी और एक्सईएन पीडब्लूडी के सदस्य होंगे. कैबिनेट मीटिंग में वन विभाग के 113 पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई है.
जयराम सरकार जलरक्षकों पर भी मेहरबान हुई है. कैबिनेट मीटिंग में आर एंड पी रूल्स पूरा करने वाले जल रक्षक को कॉन्ट्रेक्ट पर लाने को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा भर्ती और पदोन्नति नियमों को पूरा करने वाले जलरक्षकों को कॉन्ट्रेक्ट पर लाने के लिए भी हिमाचल कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. .