हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों को मिली मंजूरी, करोड़ों रुपये होंगे खर्च - नगर निगम टेंडर की प्रक्रिया शुरू

शिमला में स्मार्ट सिटी के निगम की वित् सविंदा समिति बैठक में कार्यो को मजूरी दी गई है. प्रोजेक्ट के तहत शहर में पार्क, नाले, नालियों और स्ट्रीट लाईट लगाईं जाएगी.

शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों को मिली मंजूरी.

By

Published : Nov 18, 2019, 10:40 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला को जल्द ही नए पार्क के साथ शहर में सफाई के लिए नए वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे. नगर निगम की वित्त सविंदा समिति की बैठक में शहर में समार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों को मजूरी दी गई है. शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्क, नाले, नालियों और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.

पार्क और नालों के निर्माण पर 4 .81 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. शहर के सभी वार्डों में पार्क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, शहर में लगने वाली स्ट्रीट लाइट पर 1 .97 करोड़ खर्च किये जाएंगे. इसके लिए नगर निगम ने सभी वार्डों के पार्षदों से पहले ही लिस्ट मांगवा ली है और जल्द ही नगर निगम टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा.

वीडियो.

इसके साथ ही शहर में सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनरी खरीदी जाएगी. विदेशों की तर्ज पर वैक्यूम से सड़क की सफाई करने वाला वाहन नगर निगम खरीदने जा रहा है और दिसंबर तक इस वाहन से शिमला में सफाई होगी. इस वाहन की शुरुआत दिसंबर के पहले हफ्ते में सीएम जयराम से करवाई जाएगी.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा की शहर में होने वाले कई विकास कार्यों को बैठक में मंजूरी दी गई है. स्मार्ट सिटी प्रोज्केट के तहत नगर निगम को पहले ही कार्य शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है और पार्षदों से भी कार्यों की सूचि मांगी गई है. महापौर ने कहा कि जल्द ही शहर में बनने वाले पार्क, नाले और स्ट्रीट लाईट के लिए टेंडर निकले जाएंगे और कार्य शुरू किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details