शिमला:प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवाएं देने वाले अधिकारियों के लिए 21 से 29 नवंबर तक विभागीय परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसके लिए 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. दरअसल, विभाग परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा है कि विभागीय परीक्षाएं 21 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए पात्र अधिकारियों से 08 सितंबर से 7 अक्तूबर, 2023 तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकेंगे.
दरअसल, ये परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अराजपत्रित अधिकारियों, स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियंताओं और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधकों, सहायक अभियंताओं, राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो के लिए की जाएंगी. प्रवक्ता ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागाध्यक्षों के अनुमोदन के बाद ही प्रार्थी का आवेदन मान्य होगा और विभागाध्यक्षों के लिए यह विंडो 16 अक्टूबर तक खुली रहेगी. इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडो भी बंद हो जाएगी.