हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPMC की 'मेहरबानी' से सड़कों पर सड़ रही बागवानों की मेहनत, लोगों ने CM से लगाई मदद की गुहार - HPMC not buying apples

कुमारसैन के करेवथी में सड़कों पर सड़ रहा सेब. एचपीएमसी की कार्यप्रणाली पर लोगों ने उठाए सवाल. सीएम जयराम से लगाई मदद की गुहार.

Apples rotting in HPMC dippu in kumarsain

By

Published : Sep 6, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 10:51 PM IST

शिमलाः प्रदेश की मुख्य आर्थिकी सेब का सीजन इन दिनों जोरों पर है. सरकारें बागवानों की मेहनत को सही मोल दिलवाने के वायदे और दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. साल भर जी तोड़ मेहनत के बाद तैयार सेब सड़कों पर सड़ रहा है और सरकार और प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है.

स्थानीय लोगों की सेब की खरीद के लिए एचपीएमसी का डिपू कुमारसैन की करेवथी पंचायत में खोला गया है और एचपीएमसी की नाकामी से यहां पर बागवानों का सेब खुले में सड़ रहा है, आवारा पशु सेब को खा रहे हैं और सड़क में पड़े सेबों के ऊपर से गाड़ियां चल रही हैं, लेकिन एचपीएमसी के कानों में जूं तक नही रेंग रही. बागवानों का कहना है कि कई दिनों से सेब को ले जाने के लिए एचपीएमसी की कोई गाड़ी नहीं आ रही है और एचपीएमसी के ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने CM से लगाई मदद की गुहार

एचपीएमसी ने यहां डिपू तो खोल दिया, लेकिन सेबरखने के लिए कोई स्टोर नहीं है जो बागवानों पर भारी पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि एचपीएमसी नियमित रूप से डिपू से सेब नहीं उठा रहा. जिसके चलते यहां तीन-चार तीन के बाद पर्ची कटती है, कई बार तो 10 दिनों के बाद भी नंबर आता है और तब कई बोरी सेब सड़ जाता है. सेब सड़ जाने के बादइसकी भरपाई भी किसानों से ही की जाती है. वहीं एचपीएमसी के कर्मचारी खुद सेब को चेक करने नहीं पहुंच रहे, जबकि ट्रांसपोर्टर और चौधरी सेब उठाने में मनमानी कर रहे हैं.

इन सभी अनियमितताओं पर विभाग का कोई कंट्रोल नहीं है. लोगों का कहना है कि एचपीएमसी कई सालों तक सेब की पेमेंट भी नहीं करती और कई बार सालों बाद सेब के पैसे के बदले बागवानों को इसके बदले एचपीएमसी का सामान दे देती है.

बता दें कि सरकार की ओर से एचपीएमसी ने बागवानों से सेब खरीदने का जिम्मा लिया है, लेकिन एचपीएमसी की लापरवाही क चलते बागवान मुख्यमंत्री और बागवानी मंत्री से मांग कर रहे हैं कि बागवानों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए. साथ ही लोगों ने एचपीएमसी के कर्मचारियों के ढुलमुल रवैये पर रोक लगवाने की मांग की है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details