शिमलाः बीते दिन हुई भारी बारिश से शिमला के चौपाल में भारी नुकसान हुआ है. आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है.
चौपाल उपमण्डल में खराब सड़कों की वजह से बागवान परेशान, सरकार से लगाई गुहार - बागवानों की 90 हज़ार सेब की पेटियां खतरे में
चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर है. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.
चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर हैं. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बारिश खत्म होने के आठ दिन बाद भी सड़कें बहाल नहीं होने के चलते परेशान बागवन इसे दुरुस्त करने में खुद ही जुट गए हैं.
सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते सेब बागवान गुस्से में है. बागवानों ने सीएम जयराम से सड़कें खुलवाने की गुहार लगाई है. वहीं, बागवानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा.