हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चौपाल उपमण्डल में खराब सड़कों की वजह से बागवान परेशान, सरकार से लगाई गुहार

By

Published : Aug 24, 2019, 11:51 PM IST

चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर है. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.

apple supply at halt

शिमलाः बीते दिन हुई भारी बारिश से शिमला के चौपाल में भारी नुकसान हुआ है. आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है.

चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर हैं. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बारिश खत्म होने के आठ दिन बाद भी सड़कें बहाल नहीं होने के चलते परेशान बागवन इसे दुरुस्त करने में खुद ही जुट गए हैं.

वीडियो

सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते सेब बागवान गुस्से में है. बागवानों ने सीएम जयराम से सड़कें खुलवाने की गुहार लगाई है. वहीं, बागवानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details