शिमला: प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है. मंडियों में सेब की पेटियां पहुंचने का सिलसिला चल पड़ा है. शिमला जिला के कई इलाकों में सेब सीजन जोरो पर है. आनी उपमंडल के खेगसु सेब मंडी में रॉयल की पेटी का मूल्य 2 हजार से 1500 रुपये तक मिल रहा है.
खेगसु मंडी में अधिक सेब आने की वजह से मूल्यों में 2 से 3 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. मंडी में प्रतिदिन निरमंड, रामपुर व कुमारसेन क्षेत्र से हर दिन सेब की पेटियां पहुंच रही है.
जानकारी के अनुसार तीन जुलाई से अभी तक खेगसु मंडी में 2 लाख के करीब सेब की पेटियां पहुंच चुकी है. खेगसु मंडी आढ़ती यूनियन के प्रधान ज्ञान ठाकुर ने बताया कि प्रदेश समेत यूपी, कलकत्ता, मुंबई, बेंगलुरू से भी आढती यहां बागवानों से सेब खरीद रहे हैं.