हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब सीजन पकड़ने लगा रफ्तार, फागु नियंत्रण कक्ष से जा चुकी हैं 8 लाख 50 हजार पेटी - himachal news

ऊपरी शिमला से बाहर की मंडियों में होने वाला सेब का कारोबार जोर पकड़ने लगा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 स्थित फागु में सेब नियंत्रण कक्ष से रोजाना सैकड़ो गाड़ियां बाहर जा रही हैं, जिसका लेखा-जोखा रखा जा रहा है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Aug 3, 2020, 8:27 PM IST

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. सेब सीजन को लेकर इस बार सरकार ने कोरोना के चलते एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

ऊपरी शिमला से बाहर की मंडियों में होने वाला सेब का कारोबार जोर पकड़ने लगा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 स्थित फागु में सेब नियंत्रण कक्ष से रोजाना सैकड़ो गाड़ियां बाहर जा रही हैं, जिसका लेखा-जोखा रखा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

फागु में बनाए गए इस केंद्र में गाड़ियों का पूरा डाटा रखा जा रहा है और सभी दस्तावेज देखे जा रहे हैं. अभी तक फागु नियंत्रण कक्ष से 8 लाख 50 हजार पेटियां भेजी जा चुकी हैं. वहीं, यहां 1500 गाड़ियों का पंजीकरण हुआ है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जा चुकी हैं.

इसके साथ ही 1145 चालक और परिचालकों के नाम दर्ज किए गए हैं जो सेब की गाड़ियां लेकर जा रहे हैं. ठियोग के एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा और तहसीलदार वेद प्रकाश शर्मा इस सब पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, करीब 20 पुलिस जवान दिन-रात यहां पर तैनात रखे गए हैं.

एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि सेब सीजन को लेकर प्रशासन हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है. सेब की गाड़ियों की पूरी जांच की जा रही है, जिसमें गाड़ी के चालक और परिचालक के साथ गाड़ी के पूरे दस्तावेज देखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details