किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में आने वाले महीनों में सेब का सीजन शुरू होने वाला है. कोरोना महामारी के चलते बाहरी राज्यों में सेब बेचने वाले बागवान इस बार परेशान हैं. ऐसे में इस साल किन्नौर में टापरी के पास सेब मंडी को शुरू करने की प्रशासन ने पूरी योजना तैयारी कर ली है, जिससे जिला के सैकड़ों बागवानों को राहत मिल सकती है.
इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला किन्नौर के निचले क्षेत्रों में अगस्त महीने से सेब का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में प्रशासन टापरी में अब सेब मंडी को शुरू करने जा रहा है, ताकि जिला के बागवानों को अपने सेब बेचने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में सेब की पेटियों को बेचने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए सरकार ने किन्नौर में सेब मंडी को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.