शिमला: हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बागवानों को सीजन के शरू होती ही सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. शिमला की भट्टाकुफर सेब मंडी में हर रोज हजारों सेब की पेटियां पहुंच रही हैं. टाइडमैन के अलावा रॉयल, स्पर, पीयर सेब ने सेब मंडी में दस्तक दी है.
बागवानों को सेब की अर्ली वैरायटी के दाम दो हजार रुपये से ऊपर मिल रहे हैं, जबकि पिछले साल सीजन में बंपर फसल हुई थी और बागवानों को प्रति पेटी 600 रुपये के दाम मिले थे. वहीं, साल इस बार स्पर की पेटी 3500 तक बिक रही है. रविवार को सेब मंडी में स्पर वैरायटी दो हजार से 3500 तक पेटी बिकी.
वहीं, रॉयल सेब भी प्रति पेटी 2500 रुपये तक बिका. सीजन के शुरुआत में जिस तरप से बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे है. इससे उन्हें आगे भी सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. कोविड-19 के कारण विदेशों से सेब आयात की संभावना नहीं है और बाजार में जम्मू-कश्मीर से पहले हिमाचल का सेब पहुंचता है. इस बार प्रदेश में फसल भी कम है, लिहाजा बागवानों को सीजन में फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं.