शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं. प्रदेश में मंगलवार शाम से मौसम खराब बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई दिनों तक धूप खिलने के बाद अचानक मौसम में आए इस बदलाव से से बागवानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मौसम के बदलाव से बढ़ी बागवानों की चिंता, सेब की फसल को हो सकता नुकसान - हिमाचल में खराब मौसम
मौसम के बदलाव से बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन दिनों सेब के बगीचों में फ्लावारिंग हो रही हैं. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि होने से सेब की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
खराब मौसम ने बढ़ाई बागवानों की चिंता
इन दिनों सेब के बगीचों में फ्लावरिंग हो रही है. ऐसे समय में बारिश और ओलावृष्टि होने से बागवानों को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.
वहीं, निचले इलाकों में बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है जिससे सेब की फ्लावरिंग पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में खराब मौसम ने बागवानों की चिंता बढ़ गई है.