हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों की समस्याओं के लिए कोटगढ़ में किया गया अपेक्स बॉडी का गठन, MLA सिंघा भी रहे मौजूद - Apex body kotgarh

कोटगढ़ में फल उत्पादक सहकारी सभाओं की बैठक का आयोजन स्व सत्यानंद स्टोक्स विश्राम गृह थानाधार में आयोजित किया गया. इस बैठक में विधायक राकेश सिंघा मौजूद रहे. सचिव सहकारी सभा शथला मनजीत चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन में कोटगढ़ इलाके की सभी छोटी-बड़ी सभाओं ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.

Rakesh Singha with gardeners
बागवानों की समस्याएं के लिए कोटगढ़ में किया गया अपेक्स बाडी का गठन

By

Published : May 23, 2020, 11:47 PM IST

रामपुरः शिमला जिला के सेब बाहुल्य क्षेत्र कोटगढ़ में फल उत्पादक सहकारी सभाओं की बैठक का आयोजन स्व सत्यानंद स्टोक्स विश्राम गृह थानाधार में आयोजित किया गया. यह बैठक स्थानीय विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में संपन्न हुई.

जानकारी देते हुए कोटगढ़ के स्थानीय निवासी व सचिव सहकारी सभा शथला मनजीत चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन में कोटगढ़ इलाके की सभी छोटी-बड़ी सभाओं ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बागवानों को किस तरह की समस्याएं आ रही है. इस बारे में बैठक में चर्चा की गई.

मनजीत ने बताया कि बैठक में सभी सभाओं के बागवानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और कोरोना काल में उत्पन्न समस्याओं को सुलझाने के लिए विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर सभी सभाओं के बीच तालमेल बनाने व भविष्य में बागवानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अपेक्स बॉडी कोटगढ़ का गठन किया गया.

इसमें प्रधान सतीश भलैक सहकारी सभा बहाली, उपप्रधान रणवीर सहकारी सभा चबैर व सचिव मनजीत चौहान सहकारी सभा शथला को सर्व सम्मति से मनोनित किया गया.

मनजीत चौहान ने बताया कि कोरोना काल में क्षेत्र के सभी बागवानों की समस्याओं का समाधान हो इसके लिए अपेक्स बॉडी पूरी निष्ठा से काम करेगी और क्षेत्र के बागवानों के साथ हर घड़ी में खड़ी रहेगी.

आने वाले इस सीजन में बागवानों को मजदूरों से लेकर कार्टन तक की समस्याओं से दो-चार होने की संभावना है. इसके साथ सेब को मंडियों तक पहुंचाने को लेकर भी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.

ऐसे में बागवानों को कोई समस्या न आए इसके लिए अपेक्स बॉडी का गठन किया गया है ताकि बागवान अपनी समस्याओं को इसके माध्यम से रख सके. इस दौरान विधायक राकेश सिंघा ने भी बागवानों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है.

पढे़ंःकोरोना संकट में जयराम सरकार का अजब कॉन्सेप्ट, 'देवभूमि' को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने का विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details