रामपुरः शिमला जिला के सेब बाहुल्य क्षेत्र कोटगढ़ में फल उत्पादक सहकारी सभाओं की बैठक का आयोजन स्व सत्यानंद स्टोक्स विश्राम गृह थानाधार में आयोजित किया गया. यह बैठक स्थानीय विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में संपन्न हुई.
जानकारी देते हुए कोटगढ़ के स्थानीय निवासी व सचिव सहकारी सभा शथला मनजीत चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन में कोटगढ़ इलाके की सभी छोटी-बड़ी सभाओं ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बागवानों को किस तरह की समस्याएं आ रही है. इस बारे में बैठक में चर्चा की गई.
मनजीत ने बताया कि बैठक में सभी सभाओं के बागवानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और कोरोना काल में उत्पन्न समस्याओं को सुलझाने के लिए विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर सभी सभाओं के बीच तालमेल बनाने व भविष्य में बागवानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अपेक्स बॉडी कोटगढ़ का गठन किया गया.
इसमें प्रधान सतीश भलैक सहकारी सभा बहाली, उपप्रधान रणवीर सहकारी सभा चबैर व सचिव मनजीत चौहान सहकारी सभा शथला को सर्व सम्मति से मनोनित किया गया.